यूपी और कर्नाटक पुरुष हॉकी के फाइनल में, खिताबी मुकाबले में ललित-सुनील होंगे आमने-सामने
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय की अगुवाई में खेल रहे उत्तर प्रदेश ने खिताब की प्रबल दावेदार महाराष्ट्र को सडनडेथ में 3-2 से हराकर हॉकी के फाइनल में जगह बना ली। यूपी को यह जीत गोलकीपर प्रशांत कुमार के शानदार प्रदर्शन की वजह से मिली।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों से सुसज्जित हरियाणा को एसवी सुनील की कप्तानी वाली कर्नाटक ने 3-1 से हराकर फाइनल में यूपी से भिडने का अधिकार हासिल किया। मलखंब में महाराष्ट्र ने दो स्वर्ण जीतकर अपना दबदबा बनाया।
गोलकीपर प्रशांत के प्रदर्शन से जीता यूपी
युवराज और देवेंद्र वाल्मिकि जैसे खिलाड़ियों से युक्त महाराष्ट्र ने यूपी पर शुरुआत में दबाव बनाया, लेकिन सुमित ने लगभग 180 डिग्री से गोलकर यूपी को बढ़त दिलाई। सुनील यादव ने ड्रैग फ्लिक पर दूसरा गोल किया। हॉफ टाइम तक यूपी 2-0 की बढ़त पर थी, लेकिन यहां से महाराष्ट्र ने जबरदस्त वापसी की।
मनीष यादव ने यूपी केलिए तीसरा गोल किया, लेकिन अनिकेत गुरब ने दो और सैयद नियाज रहीम ने गोलकर महाराष्ट्र को 3-3 की बराबरी दिला दी। शूट आउट में भी मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा, लेकिन सडन डेथ में ललित उपाध्याय ने गोल किया और प्रशांत ने महाराष्ट्र का प्रयास विफल कर यूपी को जीत दिला दी।
अंतिम क्वार्टर में दो गोल कर जीता कर्नाटक
दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक को चौथे ही मिनट में अभरन सूदेव ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरे क्वार्टर में कोहिनूरप्रीत सिंह ने गोल कर हरियाणा को 1-1 की बराबरी दिला दी। चौथे क्वार्टर में कर्नाटक ने धावा बोला निकिन थिमैय्या (47) और हरीश कुमार (51) ने गोल कर कर्नाटक को जीत दिला दी।
महाराष्ट्र के अक्षय प्रकाश रूपाली ने मलखंब में जीते स्वर्ण
मलखंब में महाराष्ट्र ने दबदबा बनाया। आलराउंड मुकाबलों में अक्षय प्रकाश ने अपने ही साथी शुभांकर विनय को हराकर स्वर्ण जीता। महिलाओं के वर्ग में रूपाली ने अपनी ही साथी जाह्नवी को हराकर स्वर्ण जीता। महिला फुटबॉल का कांस्य तमिलनाडु ने असम को 5-1 से हराकर जीता।
वहीं, सॉफ्ट टेनिस का पुरुष फाइनल मध्य प्रदेश के जय मीना और दिल्ली के जितेंदर मेहता के बीच होगा। वहीं महिलाओं का स्वर्ण तमिलनाडु की राहश्री बाबू ने मध्य प्रदेश की आध्या तिवारी को 4-2, 4-2, 4-1 से हराकर जीता। हरियाणा की निकिता बिश्नोई को कांस्य मिला