चालक और परिचालकों को किया बचत के प्रति जागरूक
पर्वतीय रूट पर बसें संचालित करने वाली विभिन्न परिवहन कंपनियों के चालक और परिचालकों को बचत के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बचत से आय को अधिक करने और भविष्य के मद्देनजर सुरक्षित निवेश की जानकारी दी गई।
गुरुवार को संयुक्त यात्रा रोटेशन बस अड्डा परिसर स्थित एक होटल में युनाइटेड वे मुंबई ने यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ के सहयोग से वित्तीय साक्षरता और व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन कौशल कार्यशाला आयोजित की। इसमें उपस्थित विभिन्न परिवहन कंपनियों के चालक और परिचालकों को बचत निवेश के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। संस्था के प्रशिक्षक राकेश प्रताप और आशुतोष मौर्य ने चालक और परिचालकों को वित्तीय साक्षरता की मौलिक जानकारी देते हुए बचत खाता खोलने और उसमें भविष्य के लिए निवेश करने के बारे में जागरूक किया। साथ ही परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी। चालक और परिचालकों को कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। यातायात पर्यटन एवं सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि निवेश संबंधी कार्यक्रम चालक और परिचालकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बचत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक पुष्पेंद्र पांडेय, राकेश सेमवाल, योगेश उनियाल आदि मौजूद रहे