Sat. Nov 16th, 2024

अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे स्मार्ट गांव: उपमुख्यमंत्री

लखनऊ ।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने न कहा कि smart City की तर्ज पर 1 स्मार्ट गांव विकसित किए जायेंगे, ग्राम्य विकास से जुड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर इस दिशा में तेजी से कार्य करें। श्री मौर्य ने कहा कि गरीबों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का मनरेगा अच्छा माध्यम है।

गांवो के विकास की महायोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर गांव के विकास कार्य में क्रांति लाने का काम करना है। गांवों का विकास कर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति करने में सरकार पूरी संकल्पबद्धता व प्रतिबद्धता के साथ कर रही है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज मनरेगा में एम आई एस (मैनेजमेंट आफ इन्फार्मेशन सिस्टम) से सम्बंधित 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बोधन के दौरान कही। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांव गरीब की सेवा करना हमारे स्वभाव में होना चाहिए तभी हम सही मायने में गरीब कल्याण की 7 – योजनाओ को धरातल पर उतारने में प्रेरणा ले सकें।

पूरी तरह सफल हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन व रोजगार देने में ग्रामीण विकास विभाग का कार्य सराहनीय है। टीम भावना से कार्य करते हुये ग्राम्य विकास विभाग ने नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं, इसकी बानगी है कि अमृत सरोवरो के निर्माण में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे हैं।

मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में उत्तर प्रदेश आगे हैं। कोरोना काल में जब आय के सारे स्रोत बन्द हो गये थे, मनरेगा में करोड़ों लोगों को रोजगार दिया गया। अब मनरेगा में 100 दिन तक काम करने वाले मजदूरों को ट्रेनिंग देकर उन्हें एक कुशल श्रमिक बनाने की दिशा में काम करके मजदूरों के घर परिवार में खुशियां बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *