हर्षिल घाटी में अनियमित बिजली आपूति से लोग परेशान
हर्षिल घाटी में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि पिछले एक सप्ताह से दो घंटे आपूर्ति के बाद दिनभर घंटों बिजली गुल रह रही है जिससे कोल्ड स्टोर नहीं चल पा रहे हैं। होटल, होमस्टे आदि में पर्यटकों को सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। मोबाइल चार्ज करने के लिए भी लोग भटकने को मजबूर हैं।
एक ओर सरकार पर्यटक स्थल हर्षिल मास्टर प्लान से विकसित करने की बात कह रही है वहीं दूसरी ओर यहां बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से हर्षिल घाटी में बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है। दो घंटे बाद आपूर्ति के बाद दिनभर घंटों बिजली आपूर्ति अवरुद्ध हो रही है। क्षेत्र के माधवेंद्र रावत, महेश पंवार, संजय पंवार व प्रेम कांत सेमवाल आदि का कहना है कि नियमित बिजली आपूर्ति को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन समस्या हल नहीं हो रही है।
अनियमित बिजली आपूर्ति की तो कोई समस्या नहीं है। सोमवार तड़के चार बजे पेड़ टूटने के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई थी जिसे दोपहर बाद बहाल कर दिया गया है। लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए जल्द ही दूसरा ट्रांसफार्मर शुरू कर दिया जाएगा।
-मनोज गुसाईं, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल