Sun. Nov 17th, 2024

बैठक से अनुपस्थित रहने पर सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

पिथौरागढ़। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर प्राप्त शिकायतों की विकास भवन में समीक्षा की। उन्होंने लोनिवि, राजस्व, माध्यमिक शिक्षा विभाग की शिकायतें सर्वाधिक संख्या में एल वन स्तर पर ही लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शिकायतें सुलझाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बैठक से अनुपस्थित सात अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज ओवररेटिंग की शिकायत सुलझाने के लिए कहा। डीएम ने कुछ शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। शिकायतकर्ता मोहन सिंह ने बताया कि धारचूला के प्राथमिक विद्यालय धामीगांव में प्रधानाध्यापक छात्रों को शौचालय का प्रयोग नहीं करने दे रहा है।

शिकायतकर्ता प्रमोद ने प्राथमिक विद्यालय रैतोली में शिक्षक के एसएमसी मद से रुपये निकालने, शिकायतकर्ता रमेश चंद्र ने धारचूला के बलुवाकोट में मकान के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने, शिकायतकर्ता हरेंद्र सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय योजना में धारचूला की ग्राम पंचायत उमचिया में यूपीसीएल पर अनियमितता का आरोप लगाया।
उन्होंने उच्च शिक्षा, आयुर्वेदिक, ईई जल निगम डीडीहाट, गंगोलीहाट, उद्योग, परिवहन, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जता इन सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में डीईओ हवलदार प्रसाद, जल संस्थान के ईई सुरेश चंद्र जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *