Sun. Nov 17th, 2024

मोनाल वेलफेयर ने शिक्षकों को किया उत्तराखंड शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित

खटीमा। मोनाल वेलफेयर सोसायटी की ओर से शिक्षकों को उत्तराखंड शिक्षा रत्न 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के 30 प्रतिभागियों को तीन चरणों में शिक्षा रत्न सम्मान के लिए चयनित किया गया था। शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान और समाज को एक विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।

फाइबर फैक्टरी परिसर मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था के संरक्षक डॉ. आरसी रस्तोगी, मुख्य अतिथि ईस्टर फैक्टरी महाप्रबंधक अजय मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रोफेसर डॉ. शेखर चंद्र जोशी (अल्मोड़ा), गोविंद सिंह खाती, कौशल्या सिंह, मदन सिंह अधिकारी (ऊधमसिंह नगर), नीरजा चौधरी (सितारगंज), जीवन सिंह बिष्ट (गदरपुर), एकता खड़का (किच्छा), सत्येंद्र भंडारी (रुद्रप्रयाग), अनुज गुप्ता (काशीपुर), डॉ. संजीव आर्य (अल्मोड़ा), सत्येंद्र थपलियाल (खटीमा), कमल सक्सेना (रुद्रपुर), कुसुम रानी (काशीपुर), चंद्रिका फोगाट (बाजपुर), पवन राणा (बाजपुर), दिनेश चंद्र (खटीमा), गायत्री पांडे (रुद्रपुर), नीरज सिंह (चंपावत), अंजू श्रीवास्तव, राजेश जुब्रान (देहरादून), अश्वनी कुमार (खटीमा), त्रिलोक सिंह खोलिया (खटीमा), संजय वर्मा (नैनीताल), अखिलेश चंद्र चमोला (रुद्रप्रयाग), अभय सक्सेना, जगमोहन सिंह, मिस पूजा शर्मा (काशीपुर), गिरीश राय, कमला भंडारी, पवन जौहरी (खटीमा), अनुज गुप्ता (काशीपुर), डॉ. अंजू लता श्रीवास्तव (देहरादून) को पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मोनाल वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर डॉ. नीता सक्सेना ने बताया कि शिक्षकों को सम्मान करना समाज के लिए एक प्रेरणा है। इससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित होकर समाज हित में कार्य करेंगे। संचालन डॉ. नीरज सक्सेना ने किया। वहां डॉ. भावेश, डॉ. सत्या रागनी, डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. सोनी पाटली, ऊषा सक्सेना, वरुण अग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय, प्रकाश चंद, गौरव अग्रवाल, सुरेंद्र कौर, राजेश जोशी, संतोष अग्रवाल, रवीश भटनागर, मनोज वाधवा, ट्विंकल दत्ता, एडवोकेट हरीश ढौडियाल, एडवोकेट शहाना कुरेशी, एडवोकेट चंचल सिंह आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *