युवा महोत्सव में लोक गीत और नृत्य की रही धूम
युवा कल्याण विभाग की पहल पर सोमवार को प्रतापनगर और थौलधार ब्लॉक में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतापनगर ब्लॉक के युवा महोत्सव में लोक गीत प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज कोटालगांव और थौलधार ब्लॉक में इंटर कॉलेज छाम की टीम विजेता रही।
लंबगांव इंटर कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव की शुरूआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पदीप चंद रमोला ने किया। लोकगीत में इंटर कॉलेज कोटालगांव प्रथम, बालिका इंटर कॉलेज लंबगांव द्वितीय, श्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। एकांकी नाटक में महर्षि दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल प्रथम, इंटर कॉलेज लंबगांव द्वितीय, इंटर कॅालेज कोटालगांव तृतीय रहा। लोकनृत्य में इंटर कॉलेज लंबगांव प्रथम, श्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल द्वितीय और इंटर कॉलेज कोटालगांव तृतीय रहा। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ममता भट्ट, प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, सभासद सौरभ रावत, रोशन रांगड़, लक्ष्मी रावत, केदार सिंह बिष्ट, धनराज, मनीष राणा, राहुल सिंह ,अमिता भट्ट, राकेश पोखरियाल मौजूद रहे।
दूसरी ओर, कंडीसौड़ में आयोजित युवा महोत्सव की शुरूआत ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने किया। लोकनृत्य में ग्राम पंचायत सेलूर प्रथम, इंटर कॉलेज छाम द्वितीय और ग्राम पंचायत ल्वार्खा तृतीय रही। लोकगीत में इंटर कॉलेज छाम प्रथम, ग्राम पंचायत सेलूर द्वितीय और ग्राम पंचायत कोटी महरूकी तृतीय रही। एकांकी में इंटर कॉलेज छाम की टीम प्रथम रही। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चतर लाल शाह, प्रधान रणवीर सिंह, मुकेश दास, रविंद्र राणा मौजूद रहे।