लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोग
लोहाघाट (चंपावत)। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज औैर अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की इस समस्या की वजह से व्यापारिक प्रतिष्ठानों और सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोगों ने ऊर्जा निगम से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।
स्थानीय निवासी दिनेश चंद्र, महेश चंद्र, जगदीश सिंह, चंद्र किशोर, श्याम सिंह, लीलाधर पांडेय का कहना है कि लो वोल्टेज के चलते बिजली आने पर भी अक्सर पानी की मोटर, मिक्सी, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि नहीं चल पा रहे हैं। रात करीब 11 बजे के बाद वोल्टेज ठीक होने पर लोग मोटर चलाकर पानी भरने को मजबूर है। नगर पालिका सभासद राज किशोर शाह ने कहा कि लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। कहा कि शीघ्र लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ललित बिष्ट ने बताया विगत दिवस हुई भारी बारिश से पिथौरागढ़ से चंपावत जिले को जोड़ने वाली विद्युत लाइन कई स्थानों पर भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हुई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जैंती फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इससे रोस्टर के हिसाब से विद्युत कटौती करनी पड़ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।