एरीज में स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत
नैनीताल: आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. दीपांकर बनर्जी ने बताया कि इसके तहत परिसर में लंबित मामलों पर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए संस्थान के क्रियाकलापों का प्रचार प्रसार भी हो रहा है। इस अभियान तहत पूर्व में भी संस्थान में विभिन्न कार्यों जैसे ऊर्जा बचाने को सोलर पैनल व सोलर लाइटों का लगाया जाना, कबाड़ का निष्पादन किया जाना, प्लास्टिक विहिन क्षेत्र बनाने व परिसर को प्लास्टिक फ्री करने का काम किया जा रहा है।