पछुवादून के कार्तिक फिलीपींस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे
राष्ट्रीय स्तर की पेनचेक सिलाट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर पछुवादून के कार्तिक पटेल ने फिलीपींस में होने वाले वर्ल्ड बीच गेम्स के लिए अपना स्थान पक्का किया है। बुधवार को विधायक मुन्ना चौहान ने खिलाड़ी को सम्मानित कर विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
21 से 24 अक्तूबर तक जम्मू कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में सीनियर वर्ग पेनचेक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के तहत उत्तराखंड की टीम में पछुवादून के छह खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से कार्तिक पटेल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बुधवार को एटनबाग में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने स्वर्ण पदक विजेता समेत अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बचपन से ही खेलों से जुड़ने से समाज से नशा दूर होगा। कहा कि बचपन खेलने कूदने के लिए ही होता है। कोच सारिका पटेल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का चयन दिसंबर माह में फिलीपींस में होने वाले वर्ल्ड बीच गेम्स के लिए हुआ है। बताया कि कार्तिक के साथ ही उत्तराखंड की टीम में यशोधन राणा, कंचन पटेल, कार्तिकेय बडोला, सत्यम बडोला, मो. सर्जिल शामिल थे। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मान सामारोह में ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रशांत जैन, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह पटेल, आशीष राणा, लखविंदर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।