आल इंडिया कोटे की काउंसलिंग को नहीं पहुंच रहे अभ्यर्थी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (एएमसी) में ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग के लिए बुधवार को भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। अब पहले राउंड के काउंसलिंग के लिए केवल दो दिन 27 और 28 अक्तूबर ही बचे हैं। इन दो दिनों में भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे तो फिर उन्हें दूसरे राउंड की काउंसलिंग का इंतजार करना पड़ेगा।
एएमसी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में आल इंडिया कोटे की 15 और राज्य कोटे की 85 सीटें हैं। इसके तहत 24 से 28 अक्तूबर तक पहले चरण की ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग चल रही है। बुधवार को अवकाश था लेकिन निर्देश थे कि अवकाश के दिन भी यदि कोई अभ्यर्थी आता है तो उसकी काउंसलिंग होगी। आदेश के तहत मेडिकल कालेज प्रशासन भी काउंसलिंग के लिए तैयार था लेकिन कोई भी अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचा।
ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटों के लिए चल रही काउंसलिंग के अब दो दिन ही शेष हैं। इन दो दिनों में अभ्यर्थियों के आने की संभावना बनी है। यदि इन दो दिनों में भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचते हैं तो फिर उन्हें दूसरे राउंड की काउंसलिंग में मौका मिलेगा। दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ेगा। 27 अक्तूबर से चार नवंबर तक राज्य कोटे की काउंसलिंग शुरू होगी।
मेडिकल कालेज में आल इंडिया कोटे की काउंसलिंग चल रही है। फिलहाल कोई भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंचा। 27 अक्तूबर से चार नवंबर तक राज्य कोटे की काउंसलिंग शुरू होगी
प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज