लालकुआं व रामनगर में बढ़ने लगे डेंगू मरीज, एसटीएच में संदिग्ध लक्षणाें के पांच मरीज भर्ती
हल्द्वानी/लालकुआं/रामनगर : मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है, लेकिन डेंगू मच्छर का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ। जिले में रह-रहकर मरीजों की संख्या सामने आ रही है। लालकुआं व रामनगर में भी 10 से अधिक मरीज हैं। वहीं डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में डेंगू के संदिग्ध लक्षणों वाले पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। कार्ड टेस्ट के बाद अब पुष्टि के लिए सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजे गए हैं।
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि कार्ड टेस्ट में पांच मरीज पाजिटिव हैं। इनका इलाज चल रहा है। इन मरीजों की हालत गंभीर नहीं है। इधर, लालकुआं व आसपास क्षेत्रों में इन दिनों डेंगू एवं वायरल ज्वर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
नगर के वार्ड नंबर दो के डेंगू प्रभावित रोगियों में भुवन तिवारी, करन तिवारी, हर्षित अरोरा, वार्ड नंबर एक निवासी कुंदन सिंह कनवाल, राजीव गुप्ता, वार्ड नंबर छह में राजेंद्र शर्मा समेत कई लोगों का इलाज हल्द्वानी से लेकर श्रीराम मूर्ति अस्पताल बरेली में इलाज चल रहा है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट में डेंगू भी डेंगू से प्रभावित हैं।
व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा के प्लेटलेट्स 10 हजार होने पर उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, रामनगर में सर्दी का सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में डेंगू मच्छर भी अपना असर दिखाने लगा है। सरकारी चिकित्सालय व निजी हास्पिटल में आठ मरीज उपचार के लिए पहुंचे हैं। बृजेश हास्पिटल के डा. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की हालत चिंताजनक नहीं है।