समीर वर्मा ने पहले राउंड में हासिल की जीत, एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में पहुंचे
भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी समीर वर्मा और एचएस प्रणय पेरिस में फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। बुधवार (26 अक्तूबर) को समीर वर्मा ने इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को हराया। गैर वरीय समीर ने एक घंटे 17 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त गिनटिंग को 21-15, 21-23, 22-20 से हराया। वर्मा ने मार्च में स्विस ओपन में गिनटिंग से मिली हार का बदला ले लिया।
समीर और गिंटिंग के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ने दो-दो जीते हैं। समीर वर्मा का सामना दूसरे दौर में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से होगा। दूसरी ओर, एचएस प्रणय ने पुरुष एकल में मलेशिया के ल्यू डैरेन को कड़ी टक्कर देकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई।
प्रणय ने एक घंटे 13 मिनट तक चले पहले दौर के मैच में अपने निचले क्रम के प्रतिद्वंद्वी को 21-16 16-21 21-16 से हराया। प्रणय का अगला मुकाबला चीन के लू गुआंग जू से होगा।
पुरुष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी पहले दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियंट से 15-21, 16-21 से हार गई।