Tue. Apr 29th, 2025

हल्द्वानी में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने नहीं लिया संज्ञान तो दफ्तर पर चस्पा किया शिकायती पत्र

 हल्द्वानी : लामाचौड़ क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल बना है। मामले की शिकायत जब रेंज दफ्तर में की गई तो मौजूद कर्मचारियों ने लिखित शिकायत को रिसीव नहीं किया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने दफ्तर की दीवार पर ही पत्र चस्पा कर दिया।

शाम को मामले में रेंजर से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि गश्ती दल को भेजा जा रहा है। हालांकि, दफ्तर में शिकायत लेकर पहुंचे व्यक्ति संग इस तरह का व्यवहार करना विभागीय कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।

लामाचौड़ में इसाईनगर क्षेत्र में रहने वाले विनोद जीना बुधवार को भाखड़ा रेंज के कार्यालय पहुंच कहा कि दो दिन से आबादी में तेंदुए की मौजूदगी बनी है। मंगलवार शाम और बुधवार सुबह भी उसे देखा गया। तेंदुआ खाली पड़े मकान में भी घूम रहा है।

नजदीकी में निजी स्कूल होने की वजह से खतरा और ज्यादा है। लेकिन रेंज कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के शिकायती पत्र को रिसीविंग न देने पर विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद जीना ने पत्र दीवार पर ही चस्पा कर दिया। इसके अलावा डीएफओ तराई केंद्रीय को भी पत्र भेजा है।

मैं नेटवर्क में नहीं, दफ्तर में संविदाकर्मी थे

शिकायतकर्ता की बात को गंभीरता से न लेने के मामले में रेंजर भाखड़ा आनंद कुमार ने बताया कि उस दौरान वह स्टाफ संग जंगल क्षेत्र में थे। नेटवर्क न होने के कारण फोन भी बंद था। इसके अलावा दफ्तर में संविदाकर्मी थे। इसलिए समस्या पैदा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *