Mon. Apr 28th, 2025

आयुष शर्मा ने जन्मदिन पर जारी किया ‘एएस04’ का टीजर

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी चौथी फिल्म ‘एएस04’ का एक धमाकेदार टीजर जारी किया। जबरदस्त एक्शन के साथ आयुष का स्वैग एंटरटेनमेंट का सटीक फार्मूला है। यह 2023 में रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत आयुष द्वारा गिटार बजाते हुए होती है। इस दौरान हथियारबंद लोगों का एक ग्रुप उस पर हमला करने के लिए आता है। यहां एक्टर का पावर-पैक एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलता है।
टीजर के बारे में बात करते हुए, आयुष ने कहा, ‘एएस04’ एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट है और खास तौर पर इसे मेरे जन्मदिन पर लॉन्च करना सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट है।
एक्टर ने कहा, फिल्म में काम करना बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अलग लुक, स्टाइल और पर्सनैलिटी के साथ एक बहुत ही दिलचस्प किरदार निभा रहा हूं, और मैं दर्शकों के लिए मेरे इस नए अवतार को देखने के लिए उत्साहित हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *