Mon. Apr 28th, 2025

उत्तराखंड मुक्त विवि और इग्नू में आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन शेष

हल्द्वानी : UOU and IGNOU Admission : उत्तराखंड के किसी विश्वविद्यालय या डिग्री कालेज में दाखिला न मिलने से निराश विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों के पास अब भी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में 31 अक्टूबर तक दाखिला लेने का मौका है।

एक अगस्त से चल रही प्रवेश प्रक्रिया

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एक अगस्त से यूजी, पीजी के साथ ही डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जिसकी अंतिम तिथि बीतने में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने अब तक कहीं प्रवेश नहीं लिया है, उनके पास यूओयू से डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने का सुनहरा मौका है

यूओयू को मिला है नैक ग्रेड

यूओयू को नैक ग्रेड मिलने से भी विद्यार्थियों को खासा लाभ मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थी विवि की वेबसाइट https://online.uou.ac.in/ पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंक पत्र और प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यार्थी की फोटो और हस्ताक्षर आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही फीस भी आनलाइन ही जमा करनी होगी

इग्नू के लिए 31 तक करें रजिस्ट्रेशन

इधर, इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. जगदंबा प्रसाद का कहना है कि इग्नू में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक विवि की वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जुलाई 2022 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण का विकल्प भी 31 अक्टूबर तक खुला हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *