दून विवि में शोधार्थियों ने जाने अच्छे शोध के गुण
दून विवि में शोधार्थियों के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार) की ओर से ‘स्तुति नामक इस कार्यशाला में देशभर से शोधार्थी भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत और विवि की कुलपति डा. सुरेखा डंगवाल ने किया। कुलपति डा. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि ये कार्यशाला विवि के साथ ही अन्य संस्थानों के शोधार्थियों के लिए बेहद अहम होगी। इससे उन्हें काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा। जिससे उन्हें शोधों की गुणवत्ता सुधारने का मौका मिलेगा। इससे आने वाले समय में होने वाले शोधों की गुणवत्ता भी सुधरेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य पूरे देश में विज्ञान और तकनीकी अवसंरचना तक सभी की खुली पहुंच के माध्यम से मानव संसाधन और उसकी क्षमता का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को विवि अपने स्वयं के उपकरणों पर प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। वहीं इस कार्यक्रम का उद्देश्य, सामग्री, मॉड्यूल, सत्र योजना, कार्यप्रणाली, शिक्षा शास्त्र तैयार करना भी है।