बीएचईएल में स्वच्छता अभियान चलाया
उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अपशिष्ट निस्तारण अभियान के तहत मिले दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बीएचईएल हरिद्वार में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं। गुरुवार को बीएचईएल हरिद्वार में अपशिष्ट निस्तारण के अंतर्गत बीएचईएल कारखाना परिसर में कुल चार स्थानों को चिह्नित किया गया। कारखाना परिसर के साथ बीएचईएल उपनगरी में भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान कारखाने में बैटरी स्क्रैप निस्तारण, ब्लेड कट ऑफ स्क्रैप का निस्तारण, स्वार्फ और वेस्ट वुड स्क्रैप निस्तारण आदि किया गया। बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि इस तरह के अभियान निरंतर रूप से चलाए जाने चाहिए, ताकि स्वच्छता को बरकरार रखा जा सके।