Sun. Nov 17th, 2024

त्योहारी सीजन पर उत्तराखंड रोडवेज के आए ‘अच्छे दिन’

देहरादून। त्योहारी सीजन पर रोडवेज के अच्छे दिन आ गए हैं। रोडवेज ने पिछले आठ दिनों में 17 करोड़ छह लाख रुपये की कमाई की है। रोजाना की औसत आय दो करोड़ 13 लाख रुपये है। छोटी दिवाली पर दो करोड़ 87 लाख रुपये की रिकॉर्ड आय हुई है। त्योहारी सीजन में अच्छी आय से रोडवेज के अधिकारी-कर्मचारी उत्साहित हैं।

रोडवेज के पास करीब 1300 बसों का बेड़ा है। त्योहारी सीजन पर रोडवेज की बसों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। धनतेरस और दिवाली के दिन भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि यात्रियों को बसें नहीं मिल पाई। रोडवेज के बस स्टेशनों से यात्रियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। धनतेरस के दिन रोडवेज की दो करोड़ 72 लाख और छोटी दिवाली के दिन दो करोड़ 87 लाख रुपये की आय हुई है। यह रोडवेज के गठन के बाद से अब तक ही रिकॉर्ड आय है। पिछले आठ दिनों में 17 करोड़ छह लाख 32 हजार रुपये की आय हो चुकी है।

महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि इस बार अच्छी आय हुई है। अभी छठ पर्व तक आय अच्छी रहेगी।

बताया कि रोडवेज यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *