Sun. Nov 17th, 2024

पालिका क्षेत्र के नौलों के जीर्णोद्धार की उम्मीद बढ़ी

लोहाघाट (चंपावत)। नगर पालिका क्षेत्र के नौलों का जीर्णोद्धार होने की उम्मीद बढ़ गई है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश के बाद नगर पालिका की ओर से नौलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। प्रशासन से मिलने वाले दिशा निर्देशों के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या सबसे बड़ी दिक्कत है। जल संस्थान की ओर से करीब चार दशक पूर्व बनाई गई पेयजल योजनाओं से नगर के लोगों को 30 फीसदी भी पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों की पूरी निर्भरता पेयजल योजना के अलावा नौलों, धारों, हैंडपंपों पर टिकी रहती है।

गर्मी हो या बरसात नगर के लोगों को प्रतिदिन पानी नसीब नहीं हो पाता है। लोगों के नलों में तीसरे या चौथे दिन जलापूर्ति होती है। उसमें भी उन्हें मात्र करीब आधा घंटा ही पानी मिल पाता है।
कचहरी वार्ड में बंद पड़ा है एक नौला
लोहाघाट (चंपावत)। ईओ मो.इस्लाम के नेतृत्व में नौलों के किए गए सर्वे में नगर पालिका क्षेत्र में 14 नौलों को चिह्नित किया गया है जिसमें सार्कीटोला वार्ड में तीन, बजरंगबली वार्ड, ठाडाढुंगा वार्ड, मीनाबाजार वार्ड में दो-दो, ऋषेश्वर वार्ड, लोहावती वार्ड में एक-एक और कचहरी वार्ड में तीन नौले शामिल हैं। कचहरी वार्ड में एक नौला बंद पड़ा है। संवाद

अक्कलधारे के पानी से बुझ रही है प्यास
लोहाघाट (चंपावत)। लोहाघाट नगर के लोग करीब एक किमी दूर स्थित अक्कलधारे के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यहां का जल काफी शुद्ध होने के चलते वर्ष भर लोग यहां से अपने घरों के लिए पीने का पानी ले जाते हैं। इसके अलावा नर्सरी गधेरा और शिवालय में लगा स्टैंड पोस्ट भी लोगों की प्यास बुझा रहा है। संवाद
डीएम के निर्देश के बाद नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले 14 नौलों का निरीक्षण किया गया। लोनिवि निरीक्षण भवन के नीचे का एक नौला बंद पड़ा है जबकि अन्य 13 नौले चालू स्थिति में हैं। नौलों से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी गई है। -मो.इस्लाम, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका लोहाघाट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *