शहरी विकास प्रभारी सचिव ने ली निकायों की बैठक
हल्द्वानी। शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में नगर निकाय के अधिकारियों की बैठक ली। नैनीताल जिले के निकायों के अधिकारियों को उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित करवाने सहित कोर्ट के निर्देशों का पालन करने को कहा है। साथ ही प्रभारी सचिव दीपेंद्र चौधरी ने हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया। गौला रोखड में स्थापित किए जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी जायजा लिया। इस मौके पर जिले के सभी निकाय अधिकारी मौजूद रहे।