Sun. Nov 17th, 2024

कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण केंद्र का सर्वर नहीं हुआ दुरुस्त

अल्मोड़ा। प्रधान डाकघर के कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण केंद्र का सर्वर शुक्रवार को भी नहीं चला। इससे रेलवे टिकट बुक कराने आए यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा।

17 अक्तूबर को बीएसएनएल एक्सचेंज में आग लगने से ब्राडॅबैंड सेवा अभी भी पटरी पर नहीं आई है। इससे माल रोड स्थित प्रधान डाकघर में कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण केंद्र का सर्वर 12वें दिन भी ठप रहा। सर्वर न चलने से रेलवे टिकट बुक कराने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण केंद्र में नगर समेत आसपास के इलाकों से रोजाना यात्री टिकट बुक कराने आते हैं लेकिन सर्वर न चलने से वह निराश होकर वापस लौट रहे हैं। पिछले 11 दिनों से एक भी टिकट बुक न होने से डाक विभाग को भी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि रेलवे

आरक्षण केंद्र का सर्वर जल्द ठीक किया जाना चाहिए ताकि परेशानी न हो। इधर डाक अधीक्षक आरके के बिनवाल ने बताया कि अभी सर्वर दुरुस्त नहीं हुआ है। सर्वर न चलने से टिकट बुकिंग पर असर पड़ रहा है।
टिकट बुक न होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार आना पड़ रहा है इसके बावजूद टिकट बुक नहीं हो रहा है। सर्वर को जल्द ठीक किया जाना चाहिए ताकि यात्री परेशान न हो।

प्रदीप राणा, अल्मोड़ा
टिकट बुक न होने से परेशान हूं। सर्वर को जल्द ठीक किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। दूरस्थ स्थानों से आने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।
राकेश भंडारी, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *