डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर शहरी विकास मंत्री ने चेताया- सफाई व्यवस्था पर लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
संवाददाता। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नालियों की नियमित सफाई और जमा पानी के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल से हरिद्वार रोड गोविंद नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड की कूड़ा निस्तारण की प्रगति जानी और इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए धनराशि स्वीकृत है। इसके बावजूद कार्य में शीघ्रता न आने के कारण कूड़ा सड़कों पर बिखरा रहता है।
दुर्गंध से यहां की छवि को नुकसान
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में देश-विदेश से श्रद्धालु और पर्यटक यहां रोजाना पहुंचते हैं। ऐसे में सड़कों पर फैले कूड़े और उससे उठने वाली दुर्गंध से यहां की छवि को नुकसान पहुंचता है। अग्रवाल ने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों तथा सड़क पर कहीं भी कूड़ा ना बिखरा रहे। साथ ही जहां पर कूड़ा जमा होता है वहां पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाए।