लोक कलाकारों को हारूल नृत्य की बारीकियों से रूबरू कराया
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर इनवायरमेंट इकोलॉजी एण्ड डेवलपमेंट के द्वारा मागटी में स्थानीय लोक कलाकारों को परंपरागत लोक संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को कलाकारों को लोक नृत्य और गायन का प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर शमशेर सिंह चौहान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। कहा कि शिविर में स्थानीय कलाकारों को संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया गया। कहा कि शिविर में संगीत के जानकारों द्वारा कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे उनके संगीत गायन व निर्देशन में आवश्यक सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में क्षेत्र के कई कलाकार भाग ले रहे हैं। निश्चित रूप से कलाकारों को इसका लाभ मिलेगा। शिविर में प्रतिभाग कर रहे कलाकारों को शुक्रवार को हारुल नृत्य की बारीकियों से रूबरू कराया गया। इस दौरान प्रीति चौहान, सचिन वर्मा, विकास, गोपाल वर्मा मौजूद रहे।