उत्तराखंड में कूड़ा निस्तारण के लिए सशक्त योजना बनानी होगी

देहरादून। यू टर्न फाउंडेशन ने अपने फाउंडेशन डे पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग उठाई है। वक्ताओं ने कहा कि अगर पहाड़ों में ऑक्सीजन प्लांट लगे तो पर्यावरण भी बचेगा, साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष हेमंत कुमार में अपनी आगामी योजनाएं बताई। उन्होंने कहा कि पहाड़ और देश के विकास के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए सशक्त योजना बनाने की पैरवी की है।