Fri. Nov 22nd, 2024

बेस अस्पताल में 15 दिन बाद आया पानी

अल्मोड़ा। जिले के मानिला क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल किल्लत अभी तक बनी हुई है। वहीं, सोमवार को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल समेत आवासीय परिसर में 15 दिन बाद पेयजल आपूर्ति होने से थोड़ी राहत मिली। पानी का दबाव कम होने से टैंक पूरी तरह नहीं भर पा रहे हैं।

लमगड़ा के एक गधेरे से बेस अस्पताल के लिए पेयजल योजना बनी है। पिछले 15 दिनों से इस योजना में पानी की आपूर्ति ठप थी। पानी न आने से रविवार को बेस अस्पताल से दो गर्भवतियों को रेफर भी किया गया था। पानी न आने से मरीजों, तीमारदारों और आवासीय परिसर में रहने वाले डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारी परेशानी झेल रहे हैं। सोमवार को पानी की आपूर्ति बहाल हुई लेकिन पानी का दबाव बहुत होने से लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिला।

जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि योजना में पानी का दबाव लगातार कम होते जा रहा है। शुरूआत में योजना में पानी का प्रेशर 80-85 लीटर प्रति मिनट था लेकिन अब ये कम होकर 30 लीटर प्रति मिनट पहुंच गया है। इस वजह से पानी का टैंक भर नहीं पा रहा है। लोग आसपास के स्रोतों से पानी लाकर काम चला रहे हैं।
सोमवार को जल निगम के अधिकारियों की देखरेख में श्रमिकों ने योजना में विभिन्न स्थानों पर पानी का प्रेशर चेक किया तो पानी का दबाव काफी कम मिला। अस्पताल और आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। जल संस्थान टैंकर से पानी वितरित कर रहा है लेकिन लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं।

इधर, मानिला क्षेत्र के संसारी, सीमा, रिषटना, इडाकोट, भटोली, नैल, कनगड़ी, नैल, डभरा समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी की आपूर्ति सोमवार को भी ठप रही। पानी न मिलने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैै। लोग सुबह तड़के ही लोग पानी लाने नौले और स्रोतों को निकल जा रहे हैं।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल में सोमवार को श्रमिकों ने पेयजल योजना में पानी का प्रेशर चेक किया तो पाया कि प्रेशर कम है। इस वजह से पेयजल टैंक में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सोमवार को पानी की आपूर्ति होने लगी है।
दीपक जोशी, अपर सहायक अभियंता जल निगम अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *