विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई दौड़
नेहरू युवा केंद्र व जिला क्रीड़ा विभाग की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें गढ़वालभर में युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस दौरान रन फॉर यूनिटी के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। साथ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
पौड़ी/उत्तरकाशी। सोमवार को पौड़ी में इंडोर स्टेडियम से मुख्य अतिथि डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने सरदार पटेल के सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। रन फॉर यूनिटी बालक वर्ग में प्रियांशु रावत प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। बालिका वर्ग में आयुषी रावत प्रथम, प्राची रावत द्वितीय, वैभवी रावत तृतीय रही। वहीं पुलिस लाइन में एएसपी संचार अनूप काला ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तरकाशी में क्रीड़ा विभाग के संयोजक डा. बचन लाल ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के बालक वर्ग में राहुल प्रथम, रोहित द्वितीय व अमन तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में इशिका प्रथम, आरती द्वितीय व नीलम तृतीय रहे। इधर, केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य अशोक पाठक ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिन्यालीसौड़ कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि भारतरत्न पटेल ने आजादी के बाद भारत को जोड़ने का काम किया।
श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बिड़ला परिसर से रन फॉर यूनिटी को प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। राजकीय इंटर कालेज थराली में एनसीसी के प्रभारी मनोज कुमार बिजल्वाण ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। वहीं गैरसैंण में भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की