Sat. Nov 9th, 2024

क्या दिनेश कार्तिक की जगह खेलेंगे रिषभ पंत, द्रविड़ ने बताई सच्चाई

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलने के बाद टीम इंडिया को बुधवार को एडिलेड ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी। मैच से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की चोट को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया। बता दें कि दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था।

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जहां उन्होंने दिनेश कार्तिक की चोट को लेकर अपडेट दिया। राहुल द्रविड़ ने कहा, “वह पूरी तरह फिट हैं। उसने अभ्यास किया है। अभ्यास के दौरान आकलन किया गया है, कि उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। मैच के दौरान अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

राहुल द्रविड़ ने किया कार्तिक का बचाव

दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, “आप जानते हैं कि दिनेश कार्तिक को कई बार बहुत ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिलती। पाकिस्तान के खिलाफ उसने एक गेंद खेली, नीदरलैंड के खिलाफ उसे एक भी गेंद का सामना नहीं करने को मिला। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार के साथ मिलकर साझेदारी की।”

15 गेंद पर बनाए थे 6 रन

बता दें कि कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाए थे। ऐसे में उनके फॉर्म को लेकर क्रिकेट फैंस ने चिंताएं जाहिर की है। इसका जवाब देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि कार्तिक 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते आते हैं। ऐसे में सेट होने का ज्यादा समय नहीं मिलता।

गौरतलब हो कि टीम इंडिया इस समय ग्रुप-2 में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका इस समय 5 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *