चित्रकला प्रतियोगिता में तुषार, कनिका, ज्योति रहे विजेता
बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का समापन हो गया है। कार्यक्रम के तहत हुई चित्रकला प्रतियोगिता में तुषार सिंह खेतवाल, कनिका, ज्योति जोशी ने अपने-अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कंट्रीवाइड कठायतबाड़ा की टीम विजेता रही।
सांस्कृतिक प्रदर्शनी में कर्नाटक की संस्कृति और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। एनसीसी कैडेटों ने एकता रैली निकाली। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। पूरन बोरा एवं पार्टी ने छोलिया नृत्य पेश किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की। बाल विकास विभाग ने किशोरियों को स्वास्थ्य की जानकारी दी।
इससे पहले समापन दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल फर्त्याल, प्रधानाचार्य आशा तिवारी और उप प्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल ने किया। वहां पर रवि धपोला, मोहन कुंवर, प्रकाश धपोला, ममता रावल आदि मौजूद रहे।