बनबसा (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार कोे देवभूमि बीएड कॉलेज प्रांगण में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने कई समस्याओं का निस्तारण कर शेष समस्याएं सुलझाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बमनपुरी के देवराम ने कुष्ठ आश्रम संपर्क मार्ग सुधारकर जंगली जानवरों का आतंक रोकने की मांग की। गुदमी की प्रधान सुनीता देवी एवं पूर्व बीडीसी सदस्य जसवंत बसेड़ा ने भैंसाझाला में जगदीश कापड़ी के घर से देवकी देवी के घर तक सीसी संपर्क मार्ग बनाने एवं मां पूर्णागिरि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की मांग की। डीएलएड में चयनित अभ्यर्थियों ने लोहाघाट के डायट में प्रशिक्षण शुरू कराने के लिए कहा। सागर भट्ट ने बताया कि राज्य के अन्य जिलों में डीएलएड प्रशिक्षण दिया जा रहा है जबकि चंपावत में ऐसा नहीं हो पा रहा है।
कई लोगों ने बाढ़, जलभराव, सड़क निर्माण, पेयजल, सोलर फेंसिंग, सोलर लाइट, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, लावारिस पशुओं के लिए खोड़ निर्माण, स्वरोजगार बढ़ाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपने स्तर से जनसमस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन तक केवल वही समस्याएं पहुंचें जिनका निदान उनके स्तर से ही किया जाना है।