Fri. Nov 22nd, 2024

गढ गंगा मेले के मेरठ के मार्गो से गुजरे 5 हजार से अधिक श्रद्धालु

भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रालियों में परिवार व रिश्तेदारों संग गंगा स्नान के लिये जा रहे  श्रद्धालु भारत माता की व जय गंगे मैया का लगा रहे नारे 

मेरठ। कार्तिक मास की पूर्णिमा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। गढ़ गंगा मेले की तरफ अब श्रद्धालुओं का जाने लगे हैं। अभी तक मेरठ के विभिन्न मार्गो से ५ हजार से अधिक श्रद्धालु भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली के संग गढ की ओर जय गंगा मैया व भारत माता की जय के साथ जा रहे है। आगामी  8 नवंबर को गंगा स्नान है।

गढ़ के मेले को तंबूओं की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।मेले में श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ जा रहे  हैं। भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर ट्राली, कार, दो पहिया वाहन, घोड़ा तांगा,ऊट बोग्गी, व अन्य वाहनों से यहां श्रद्धालु जा रहे हैं। एक सप्ताह तक यह मेला चलेगा है। गंगा के एक तरफ  करीब दस से 12 किमी लंबाई व एक किमी चौड़ाई में गंगा की रेती पर यहां तंबूओं का बसेरा किया जाएगा ।

30 से 40  लाख श्रद्धालुओं का अनुमान

गंगा स्नान को गढ मेला  दीपावली के बाद शुरू होता है। देवोत्थान एकादशी के बाद इस मेले में अधिकांश लोग जाते हैं। वेस्ट यूपी के हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत,मुजफ्फर नगर, हरियाणा और दिल्ली के श्रद्धालु यहां जाते हैं।दूसरे राज्यों के परिवार भी अपनी निजी गाड़ियों से पहुंचते हैं।कोरोना के प्रभाव कम होने के बाद इस बार ३० से ४० लाख श्रद्घालूओं को पहुुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

रिश्तेदारों और पड़ोसियों के वाहनों से भी जाते हैं श्रद्धालु

मेले की है विशेषता है कि जिन लोगों पर अपनी बैलगाड़ी भैंसा बुग्गी ट्रैक्टर ट्रॉली या अन्य वाहन नहीं हैं। उन्हें पड़ोसी भी मेले में अपने साथ ले जाते हैं। या फिर कुछ श्रद्धालु अपने रिश्तेदारों के वाहनों से जाते हैं। और यहां गंगा के किनारे रेती पर ही तंबू लगाकर पूरा रहन.सहन रहता जाता है। मेरठ से गुजर रहे श्रद्धालुओं को कहना है दो साल बाद वह गढ गंगा मेले में जा रहे है।

 यातायात प्रभावित न हो आगे आगे चल रहे लोग 

गढ की ओर से भैंसा बुग्गी व ट्रैक्टर ट्राली में गढ जा रहे श्रद्धालु यातायात का भी ध्यान रख रहे है। एक व्यक्ति पैदल आगे चल रहा है। जो मार्ग को क्लीयर करता चल रहा है। बागपत से गढ़ जा रहे सोमपाल सिंह का कहना है कि यातायात व्यवस्था बनाना उनका काम है। ट्रैफिक पुलिस तो अपना काम कर रही है। उनकी भी कुछ जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *