Sat. Nov 9th, 2024

साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद कपिल देव ने टीम इंडिया की कर दी खिंचाई

टी20 विश्व कप में अजेय चल रही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट हराकर जीत का रथ थामा था। डेविड मिलर और एडेन मार्कराम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग की थी, जिसने मैच का परिणाम दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में कर दिया था। वहीं भारतीय ओपनर का ना चलना भी एक कारण था।

भारत के खराब प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने बातचीत करते हुए कहा, “अगर आप टी 20 क्रिकेट में रन आउट के मौके और कैच लेने से चूक गए तो आप जीत नहीं सकते। जब आप कम स्कोर का बचाव कर रहे हों तो आपको अपना 100 प्रतिशत देना पड़ता है

कपिल देव ने कहा, “ऐसी छोटी-छोटी गलतियां नहीं होनी चाहिए। मैं समझ सकता हूं, हर खिलाड़ी कैच छोड़ता है, लेकिन जब मैच ऐसी स्थिति में आता है और आप ऐसा कैच छोड़ते हैं, तो यह कहीं न कहीं टीम को निराश करता है।”

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया था। एक समय अश्विन की गेंद पर विराट कोहली ने मार्करम का कैच छोड़ दिया था। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में मार्करम को रन आउट करने का आसान मौका गंवा दिया था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *