मेडिकल कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रम में छह छात्रों ने लिया प्रवेश
राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्ट एमबीबीएस पीजी डिप्लोमा और पीजी (एमएस/एमडी) पाठ्यक्रमों में अखिल भारतीय स्तर पर अब तक छह छात्रों ने प्रवेश लिया है। मेडिकल कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रम का यह दूसरा बैच है। पीजी के दोनों पाठ्यक्रमों में 38 सीट निर्धारित हैं। संस्थान के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में संपन्न होगी। वहीं बृहस्पतिवार से एमबीबीएस में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वर्ष 2008 से संचालित हो रहे मेडिकल कॉलेज को दो वर्ष पूर्व एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) ने आठ विषयों (कम्युनिटी मेडिसिन, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, नेत्र रोग और एनॉटमी) में तीन वर्षीय एमएस/एमडी पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी है। वहीं एनबीई (राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड) ने भी पांच विषयों (बाल रोग, स्त्री रोग, नाक-कान-गला, नेत्र रोग एवं एनेस्थीसिया) में दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस पीजी डिप्लोमा कोर्स की अनुमति दी है। दोनों पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 से कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। एमएस/एमडी में 24 और डिप्लोमा में 14 सीट हैं। इनमें 50-50 फीसदी सीट अखिल भारतीय व राज्य कोटे की हैं।
प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि दूसरे बैच में भी प्रवेश शुरू हो गए हैं। इसके लिए एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए शिड्यूल के अनुसार काउंसिलिंग के बाद प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अभी तक छह प्रवेश हो चुके हैं। इनमें दो सीट पैथोलॉजी व एक सीट फार्मा एमडी और 1-1 सीट स्त्री रोग, एनेस्थीसिया व ईएनटी पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा में भरी हैं। रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि आज से एमबीबीएस में भी प्रवेश शुरू हो जाएंगे