Mon. May 19th, 2025

अजय के गोल से रुद्रपुर ने पिथौरागढ़ को दी मात

बागेश्वर। नुमाइशखेत मैदान में फ्रैंड्स क्लब की ओर से आयोजित ऑल इंडिया नाइन ए साइड ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है। बुुधवार को खेले गए मैच में कॉर्बेट एफसी रुद्रपुर की टीम ने पिथौरागढ़ फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया। रुद्रपुर की ओर से मैच का एकमात्र गोल अजय ने किया।

मैच की शुरुआत से दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के शुरुआती लम्हों में भी गोल करने के प्रयास विफल हुए। आखिरकार रुद्रपुर ने एक गोल कर मैच जीत लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति दलीप सिंह खेतवाल ने किया। खेतवाल ने क्लब की सराहना की और 15000 रुपये की राशि प्रदान की। क्लब के सचिव कमल साह जगाती ने बताया कि बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ और सनराइज क्लब लखनऊ के बीच मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *