अल्मोड़ा में एक डॉक्टर समेत दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि
अल्मोड़ा। नगर में डेंगू ने दस्तक दे दी है। अल्मोड़ा में बुधवार को जिला अस्पताल के एक डॉक्टर समेत दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हो गई है। डॉक्टर उपचार कराने के लिए हल्द्वानी गए हैं, जबकि दूसरे मरीज का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि डॉक्टर पिछले दिनों हल्द्वानी से आए थे। जबकि दूसरा डेंगू का मरीज दिल्ली से लौटा है।
जिला अस्पताल की प्रभारी पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि प्राथमिक जांच में दो लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। दिल्ली से अल्मोड़ा आए एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, दूसरे संक्रमित जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ हैं। वे पिछले दिनों ही हल्द्वानी से अल्मोड़ा लौटे थे। अब दोबारा इलाज के लिए हल्द्वानी गए हैं।
लक्षण
1- जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि डेंगू मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है।
2- सिर में तेज दर्द और बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द।
3- आंखों में दर्द होना, जी मचलना और उल्टी होना इसके सामान्य लक्षण हैं।
4- शरीर में चकत्ते पड़ना और खून में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है।
बचाव
1-प्लेटलेट्स की मात्रा सामान्य बनाने के लिए अधिक तरल पदार्थ लें।
2- डॉक्टर की सलाह पर जरूरी दवाएं लें।
3- पूरी बाजू के कपड़े पहनें
4- जहां तक संभव हो मच्छरदानी का प्रयोग करें