Sat. Nov 9th, 2024

एक मैच, पांच रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए यादगार बन गया एडिलेड

एडिलेड के मैदान से टीम इंडिया का पुराना नाता रहा है। टीम इंडिया जब-जब यहां खेलती है तो मैच यादगार बन जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी जब टीम इंडिया उतरी तो उसने इस मैच में न केवल रोमांचक जीत हासिल की बल्कि एक ही मैच में कई रिकॉर्ड भी बना डाले। आइए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्डों पर नजर डालते हैं।

1.एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ जीत, टीम इंडिया की किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक जीत है। टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत थी।

टीम इंडिया का किसी विरोधी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड

8 – बांग्लादेश (2009-22)

7 – पाकिस्तान (2011-17)

6 – जिम्बाब्वे (1983-96)

6 – साउथ अफ्रीका (2012-19)

6 – केन्या (1996-04)

2.T20 World Cup में सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन का भी हिस्सा थे और अब 15 साल बाद भी वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर खिलाड़ी सर्वाधित जीत दर्ज करने के मामले में वह नंबर वन बन गए हैं

24 – रोहित शर्मा

23 – तिलकरत्ने दिलशान

22 – शोएब मलिक

22 – महेला जयवर्धने

22 – कुमार संगाकारा

22 – लसिथ मलिंगा

3.विराट बने टी20 वर्ल्ड कप के सरताज

बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने इस मैच में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दया। अब टी20 वर्ल्ड कप में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट के नाम अब 23 पारियों में 1,065 रन है। जयवर्धने 1,016 रन के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं

4.सचिन से आगे निकले विराट

इस मैच में विराट कोहली ने एक और कारनामा किया और वह ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के मामले सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 68 पारियों में 56.44 की औसत से 3,350 रन बनाए। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 67 मैचों में 42 से अधिक की औसत से 7 शतक और 17 अर्धशतक के साथ 3,300 रन बनाए थे।

5.सूर्या ने तोड़ा धौनी का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। सूर्या टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए नंबर चार या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

 

उनके नाम पिछले चार मैचों में 164 रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड धौनी के नाम था। धौनी ने ये रिकार्ड साल 2007 में बनाया था और उस सीजन में उन्होंने 154 रन बनाए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *