Thu. Nov 14th, 2024

एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल में चार निर्विरोध निर्वाचित

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन गढ़वाल मंडल इकाई का दो दिवसीय अधिवेशन में दूसरे दिन चुनाव हुए। मंडलीय अध्यक्ष और सचिव सहित छह पदों पर चुनाव हुआ। चार पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए। गढ़वाल मंडल के सात जिलों के सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। देर शाम तक मतगणना जारी रही।

राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नीलम कटियार, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने चुनाव अधिकारी के तौर पर मतदान करवाया।

चुनाव अधिकारी सुबोध मलिक ने बताया कि 1407 सदस्यों ने मतदान हिस्सा लिया। संगठन में प्रचार मंत्री के तौर पर विजय कुमार वरिष्ठ सहायक, राजकीय इंटर कालेज खनैता खाल, जिला पौड़ी, कोषाध्यक्ष शंकरमणि कैंथोला, राजकीय इंटर कालेज जिला पौड़ी, लेखा परीक्षक चंद्रशेखर सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरिद्वार निर्विरोध चुने गए। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त मंत्री व संगठन मंत्री के पद पर मतदान हुआ। प्रचारमंत्री, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक मंत्री एवं लेखा परीक्षक पद पर एक-एक ही नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अधिवेशन के सह संयोजक रोहित शर्मा ने बताया कि मतगणना 21 राउंड में चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *