Sat. Nov 9th, 2024

ओपीडी का समय बदलने से मरीजों की संख्या बढ़ी

ओपीडी सुबह आठ बजे की जगह नौ बजे शुरू होने से सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक दिन पहले ओपीडी 395 थी, जो समय परिवर्तन के दूसरे दिन बढ़कर बुधवार को 450 तक पहुंच गई।

देहरादून रोड स्थित सरकारी अस्पताल की ओपीडी का समय पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था। बीती एक नवंबर से इसमें परिवर्तन कर ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे कर दिया है। सर्दी बढ़ने और दिन छोटे होने से मरीजों और तीमारदारों की दिक्कत को देखते हुए ओपीडी का समय बदला गया। दूसरे दिन यानी बुधवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। पंजीकरण काउंटर से लेकर चिकित्सीय कक्ष के बाहर कतार में लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कक्ष में मौजूद डॉक्टर भी मरीजों की जांच में मशगूल रहे। ओपीडी में चौदहबीघा से आए मुकुल चमोली, राधिका, श्यामपुर निवासी राधेश्याम पेटवाल, सुंदर सिंह ने बताया कि सर्दी के चलते सुबह घर से नहीं निकला जा सकता है। ओपीडी का समय सुबह एक घंटे आगे बढ़ाए जाने से राहत मिली है। साढ़े आठ बजे तक धूप निकल आती है, तब तक ज्यादातर लोगों के घरेलू कार्य भी निपट जाते हैं। ओपीडी की नई समय सारणी से मरीजों और तीमारदारों को काफी सहूलियत मिली है।

मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. पीके चंदोला ने बताया कि ओपीडी का समय बदलने से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। दूसरे दिन ही ओपीडी में करीब 55 मरीज बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *