खुले में गंदगी फेंकने पर अस्पताल का कटा चालान
लोहाघाट (चंपावत)। एक ओर जहां पालिका की ओर से नगर को ग्रीन क्लीन सिटी के रूप में विकसित करने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं वहीं उप जिला अस्पताल की ओर से खुले में प्रसव की गंदगी से लेकर मेडिकल का कचरा डालकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पालिका ने अस्पताल का चालान कर गंदगी साफ करने के निर्देश दिए।
लोगों ने बुधवार को नगर पालिका में शिकायत की कि अस्पताल में जनरेटर रखने वाले स्थान पर खुले में गंदगी फेंकी गई है जिससे गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना है। इस पर ईओ मोहम्मद इस्लाम, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में प्रसव के दौरान निकलने वाली गंदगी के अलावा मेडिकल का कचरा डाला गया था।
इस पर ईओ और पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। ईओ ने उप जिला चिकित्सालय के नाम पांच हजार का चालान काट गंदगी हटाने के निर्देश दिए। इधर चिकित्साधीक्षक डॉ.जुनैद कमर का कहना था कि विगत वर्ष आई दैवी आपदा में अस्पताल की चहारदीवारी और पिट ध्वस्त हो गया था जिसे बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक सभी अधिकारियों को पत्र भेजा गया लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है। कहा कि गंदगी को जल्द ही साफ करा दिया जाएगा।