Sat. Nov 9th, 2024

चकराता महाविद्यालय में छात्रों को कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया गया है। बुधार को प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय में इस कोर्स का विधिवत शुभारंभ किया। महाविद्यालय में कोर्स शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवा छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। गांवों में कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान नहीं होने के कारण छात्रों को इसके लिए विकासनगर के संस्थानों में महंगी फीस देकर प्रशिक्षण लेना पड़ता है।

प्राचार्य ने बताया कि नियमित उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर यह कोर्स निशुल्क करवाया जाएगा। कंप्यूटर लैब प्रभारी डॉ. जितेंद्र दिवाकर और सह प्रभारी डॉ. पवन भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से अनुदानित 24 आधुनिक कंप्यूटर्स से सुसज्जित लैब है। एक बैच में पंजीकृत 24 छात्र-छात्राओं को दो महीने का यह कोर्स निशुल्क करवाया जाएगा। इसके अंतर्गत फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर्स, वर्किंग विद साफ्टवेयर एण्ड इंटरनेट के साथ ही कंप्यूटर और सायबर सिक्योरिटी की जानकारी दी जाएगी।

प्राचार्य ने बताया कि अब आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान मिलेगा, जिससे वे इंटरनेट का उपयोग कर अपनी उपयोगी पाठ्य सामग्री एकत्र कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर के माध्यम से कई बेसिक प्रोग्राम सीखने को भी मिलेंगे। महाविद्यालय में कंप्यूटर कोर्स शुरू होने पर संयुक्त निदेशक प्रो.आनंद सिंह उनियाल, पीटीए अध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर सहित तमाम अभिभावकों ने खुशी जताई। मौके पर डॉ. सुमेर चंद, डॉ. पूजा रावत व शफीक मोहम्मद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *