फर्राटा में पीयूष और रितिका सबसे तेज दौड़े
लोहाघाट (चंपावत)। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत ढोरजा में अंडर-14 व अंडर-17 छात्र-छात्राओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई जिसका क्रीड़ा प्रतियोगिता के संरक्षक एवं जीआईसी दिगालीचौड़ के प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट ने शुभारंभ किया।
अंडर-14 की 60 मीटर दौड़ में संदीप कोहली, अंकित सामंत, सूरज राम, 600 मीटर में दीपक सामंत, रोशन नेगी, बबलू राम, 100 मीटर में पीयूष बिष्ट, राहुल राम, दीपक और बालिकाओं में रितिका नायक, गरिमा नायक, पूजा पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान में रहीं।
बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में पूजा, पुष्पा, सुमन, अंडर-17 वर्ग की 1500 मीटर दौरान में पीयूष तिवारी, राहुल सिंह, त्रिलोचन, गोला फेंक में विजय सिंह, निखिल सिंह, अमित राम, लंबी कूद में राहुल, राहुल सामंत, राकेश राम, ऊंची कूद में अमित कुमार, हरीश, त्रिलोचन पहले तीन स्थान पर रहे।
विशिष्ट अतिथि बिंडातिवारी के प्रधान देवेंद्र बिष्ट एवं बीडीसी सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी रहे। जीवन राय, बृजेश ढेक, नरेश फर्त्याल, पीडी मुरारी, नीरज नाथ, भुवन अधिकारी, सुशील कुमार, गणेश बोहरा, अभिलेख में कैलाश गड़कोटी, नरेश कुमार सागर, जहीर अब्बास, सुंदर नाथ, कमलेश जोशी, भगवती भट्ट आदि ने सहयोग किया।