ब्लॉकों में आज से लगेंगे खंड स्तरीय शिविर
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए विकास खंड स्तरीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी विकास खंड अधिकारियों को उनसे संबंधित आयोजन स्थलों में सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी विकास खंडों में 3 नवंबर से 29 नवंबर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। 3 नवंबर को विकास खंड सभागार ऊखीमठ, 10 नवंबर को कोटमा, 15 नवंबर को पंचायत भवन भोंगी पलद्वाड़ी, 23 नवंबर को न्याय पंचायत भवन मनसूना तथा 29 नवंबर को यूजीबी गुप्तकाशी में शिविर लगेंगे। 3 नवंबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि के सभागार में तथा विकास खंड जखोली के सभागार में 10 नवंबर को राइंका बसुकेदार व राइंका चौरिया, 15 नवंबर को राइंका सारी व राइंका जवाड़ी, 23 नवंबर को राइंका मरोड़ा व राइंका घंघासू बांगर में उक्त शिविर आयोजित किए जाएंगे। 29 नवंबर को चोपड़ा व राइंका पांजणा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। तीनों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि पशुपालन, मत्स्य, कृषि अवसंरचना निधि, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारियां क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराई जाएगी।