Sat. Nov 9th, 2024

शिविर में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी

साहिया में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत डागुरा आयोजित शिविर में समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, बाल विकास, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, ग्रामीण बैंक, पशु विभाग, आजीविका सोसायटी आदि ने हिस्सा लिया। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। जिसमें प्रत्येक विभागों के अधिकारियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति सभी ग्रामीणों को जागरूक किया। वहीं सहायक खंड विकास अधिकारी कालसी उर्मिला बिष्ट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें शासन द्वारा संबंधित विभागों के जरिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारियों को ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है। शिविर में ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा खंडूरी, मनरेगा ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र कंडवाल, सिंचाई विभाग के जेई आशीष, उद्यान विभाग से एडीओ नौटियाल जी, समाज कल्याण के अमित चौहान, मनरेगा से जे ई गंभीर चौहान, अनिल चौहान प्रधान ग्राम पंचायत डागुरा, स्वराज चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत कुन्ना, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *