Sat. May 17th, 2025

सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को समय पर विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम रूहेला ने एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन सड़कों का डामरीकरण किया जाना है। उनकी कार्य योजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने को कहा। रूहेला ने पीएमजीएसवाई विभाग को सड़क निर्माण की जद में आए काश्तकारों के खेतों के प्रतिकर का भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, महाप्रबंधक उद्योग शिल्पी डबराल, प्रभारी सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *