Fri. Nov 15th, 2024

स्थापना दिवस पर चार दिन तक सजेगा शहर

उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर शहर को पूरी तरह लाइटों से सजाया जाएगा। चौक-चौराहों और राजकीय भवकों को एलईडी लाइटों से सजाया जाएगा। सात नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक शहर सजा रहेगा। नौ नवंबर को विभिन्न विभागों, स्कूलों और कॉलेजों की ऋषिकुल मैदान से भीमगौड़ा तक झांकियां निकाली जाएंगी।

बुधवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक हुई। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य गठन से अब तक उत्तराखंड राज्य निर्माण के लाभ एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड के विकास की सम्भावनायें विषय पर स्कूलों में निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। छात्र और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये जायें। उन्होंने खेल विभाग के निर्देश दिए कि 6 नवंबर से खेल प्रतियोगिता रोशनाबाद स्टेडियम में शुरू की जाए।

स्थापना दिवस के दिन रोड़ीबेलवाला और मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, बीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, अभिनव शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, डॉ. कुमार खगेन्द्र, सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी, केके गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *