न्यूजीलैंड के खिलाफ Joshua Little ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में लगाई दूसरी हैट्रिक
टी20 विश्व कप 2022 में एडिलेड के मैदान शुक्रवार को एक और इतिहास बना। टी20 विश्व कप के इस टूर्नामेंट में दूसरी विकेटों की हैट्रिक लगाई गई है। यह कारनाम आरलैंड के जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है। जोशुआ लिटिल ने 19वें में लगातार तीन गेंदों पर तीन विटेक लेकर टी20 विश्व कप में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की।
एडिलेड में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए हैं। एक समय न्यूजीलैंड 200 रन के स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन 19वें ओवर में पूरी कहानी ही बदल गई।
19वें ओवर में बना इतिहास
19वें ओवर में जोशुआ लिटिल बॉलिंग करने आए। ओवर की दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन डीप स्क्वायर लेग पर गैरेथ डेनली के हाथों कैच आउट हो गए। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज जेम्स नीशम तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। चौथी गेंद पर मिशेल सैंटनर को भी एलबीडब्ल्यू कर कर लिटिल ने टी20 विश्व कप की दूसरी और अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
कार्तिक मयप्पन ने ली थी पहली हैट्रिक
इससे पहले टी20 विश्व कप के क्वालिफाइंग दौर के छठे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने कमाल किया था। श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी के 15वें ओवर में ये कमाल किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर कार्तिक ने श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को 5 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया तो वहीं पांचवीं गेद पर चरिथ असलंका को गोल्डन डक पर कैच आउट करवाया।
इसी ओवर की आखिरी गेंदपर कार्तिक ने श्रीलंका के कप्तान दसुन शकाना को भी उन्होंने गोल्डन डक पर बोल्ड करके आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की। कार्तिक ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।