पहेनिया से कुटरी तक बाईपास निर्माण का कार्य अंतिम चरण में
खटीमा। पहेनिया से कुटरी तक आठ किमी बाईपास निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों की मानें तो नवंबर अंतिम सप्ताह तक बाईपास का ट्रैफिक खोल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पहेनिया से कुटरी चकरपुर तक आठ किमी बाईपास निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। अप्रैल 2021 से लगभग 46 करोड़ की लागत से शुरू बाईपास निर्माण कार्य वर्ष 2022 में पूरा होना है। सीएम के खटीमा पहुंचने पर बाईपास की हर बार जानकारी लेने पर निर्माण कार्य तेजी से हुआ। एनएचएआई की तकनीकी उप प्रबंधक मीनू ने बताया कि निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों के अनुसार निर्माण कार्य इसी माह पूरा हो सकेगा।
लोहियापुल से आगे ग्राम महोलिया नाले पर निर्माणाधीन पुल पर निर्माण इकाई को मशक्कत करनी पड़ रही है। नाले के पानी में आ रहे उतार-चढ़ाव के चलते बार-बार निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। एनएचएआई उपप्रबंधक ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर अंतिम सप्ताह तक बाईपास में ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। कार्य को जल्द पूरा करने के लिए पुल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
बाईपास निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। महोलिया में निर्माणाधीन पुल एवं कई स्थानों पर मिट्टी भरान कार्य होना है। इन हालत में बाईपास के शुरू होने में डेढ़ से दो माह लग सकते हैं। इसके बावजूद बाईपास निर्माण की प्रगति के लिए संबंधित अधिकारियों को तलब कर जानकारी ली जाएगी ताकि जल्द निर्माण कार्य पूरा हो सके। – रविंद्र सिंह बिष्ट, एसडीएम खटीमा।