Fri. Nov 15th, 2024

पाटी डिग्री कालेज को मिला अपना भवन

पाटी (चंपावत)। पाटी राजकीय डिग्री कॉलेज को तीन साल बाद अपना भवन मिल गया है। बृहस्पतिवार को पाटी के जौलाड़ी में कॉलेज के नवनिर्मित भवन में प्रवेश से पहले पूजा-अर्चना हुई। 398.99 लाख रुपये से निर्मित यह भवन दो साल में बनकर तैयार हुआ। अब तक यह डिगी कॉलेज निष्प्रयोज्य प्राथमिक विद्यालय के भवन में चल रहा था।

प्राचार्य डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को कॉलेज अपने नए भवन में शिफ्ट हो गया। इगास बगवाल के अवकाश के बाद शनिवार से कक्षाएं नए भवन में संचालित होंगी। इससे पहले पंडित जगन्नाथ गहतोड़ी ने पूजा अर्चना और यज्ञ किया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र भट्ट, शेर सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह मेहता, गोपेश पचौली, प्रकाश जोशी आदि ने आहुति दी। इस मौके पर डॉ. हिना परवीन, जगत सिंह बिष्ट, डॉ. प्रवीण पांडेय, डॉं. नीरज कांडपाल, हिमांशु, जीवन, शंकर आदि मौजूद रहे।

छह विषयों से चल रहा है कॉलेज
पाटी (चंपावत)। मई 2019 में खुला पाटी का राजकीय डिग्री कॉलेज साढ़े तीन साल तक प्राइमरी स्कूल के चंद कमरों में संचालित हो रहा था। इस वक्त यहां सिर्फ बीए की कक्षाएं चल रही हैं। इसमें छह (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, शिक्षाशास्त्र और समाज शास्त्र) विषय हैं। कम विषय होने की वजह से कॉलेज की छात्र संख्या महज 250 है। प्राचार्य सहित स्टाफ पूरा है। अलबत्ता अब भवन और अन्य जरूरी आधारभूत सुविधाओं के बढ़ने से नए विषयों के खुलने की उम्मीद बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *