Wed. Nov 13th, 2024

एम्स के हेल्पलाइन नंबर पर अब मिल सकेगी बेड की जानकारी, सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे रहेगा चालू

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के ट्रामा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001804278 पर अब विभाग में बेड की उपलब्धता की जानकारी भी मिल सकेगी। विभाग का यह नंबर सप्ताह के सभी दिनों में 24 घंटे कार्य करेगा। विभिन्न आपदाओं और सड़क दुर्घटनाओं के अलावा ट्रामा से संबंधित अन्य आपात स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में आधुनिक तकनीक की मेडिकल सुविधाओं वाला विशेष ट्रामा विभाग संचालित है।

इस विभाग में ऐसे सभी लोगों का उपचार किया जाता है जो आकस्मिक तौर से किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हों। एम्स संस्थान के ट्रामा विभाग में ऐसे लोगों के तत्काल इलाज के लिए आपातकालीन सर्जरी और विभिन्न जांचों सहित सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विश्व ट्रामा-डे के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने एम्स के ट्रामा विभाग के ट्रामा हेल्प लाइन नम्बर 18001804278 का ई-उद्घाटन किया था।

विभागीय स्तर पर स्टाफ की व्यवस्था

एम्स के ट्रामा सर्जन डा. मधुर उनियाल ने बताया कि उक्त हेल्प लाइन नंबर के 24 घंटे संचालन के लिए विभागीय स्तर पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एम्स की ट्रामा बिल्डिंग से संचालित होने वाली इस सेवा द्वारा इलाज के दौरान और इलाज के बाद भी मरीज की मेडिकल संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल की जा सकती है।

इसके अलावा इस नंबर से ट्रामा विभाग में मरीज की सर्जरी की डेट, ओपीडी संबंधित जानकारियां और विभाग के वार्ड में बेड की उपलब्धता भी बताई जाएगी। ताकि दूर-दराज से फोन करने वाले व्यक्ति को एम्स के ट्रॉमा विभाग से जुड़ी आवश्यक जानकारियों के लिए अनावश्यक तौर से परेशान न होना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *