किसी ने ठीक ही कहा है अगर किसी ने जिंदगी में स्ट्रगल किया है और अपना मुकाम बनाया है तो वो हमेशा गरीबो की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है ऐसा ही काम ललित जोशी कर रहें है जो सोना बनकर अब जरुरतमंदो का सहारा बनने चले है
प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान किए जाने हेतु आज सीआईएमएस व यूआई एच एम टी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन ललित जोशी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में तमाम ऐसे छात्र हैं जो विपरीत परिस्थितियों के कारण उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ होते हैं उसी को मध्य नजर रखते हुए हमने यह निर्णय लिया कि राज्य आंदोलनकारी, आपदा ग्रस्त छात्र ,कोविड-19 , लोक कलाकार एवं रंगकर्मी मीडिया के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले तमाम ऐसे 300 छात्रों को हमारा कॉलेज निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा।
इसके साथ ही जोशी ने यह भी बताया कि विगत 12 वर्षों से हम लोग निरंतर इस तरह के छात्रों के लिए कार्य कर रहे हैं और साथ ही तमाम अन्य कॉलेजों से भी अपील की है कि वह भी गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएं ताकी राज्य में पनप रही बेरोजगारी व अशिक्षा को सुदृढ़ किया जाए।प्रेस वार्ता के दौरान बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे भी मौजूद रहे।